पावर एक्सचेंज के माध्यम से अल्पावधि ट्रेडिंग को बढ़ावा देने के लिए, वर्ष 2008-09 के दौरान पी. एफ. सी. ने एन.टी.पी.सी., एन.एच.पी.सी. और टी.सी.एस. के साथ मिलकर नेशनल पावर एक्सचेंज लिमिटेड (एन.पी.ई.एक्स.) को प्रोन्नत किया । 31 मार्च, 2012 तक पी.एफ.सी. की प्रदत्त इक्विटी की धारिता 16.66% है । एन.पी.ई.एक्स. ने पावर एक्सचेंज स्थापित करने के लिए सी.ई.आर.सी. से सैद्धांतिक रूप से अनुमोदन प्राप्त कर लिया है । इस एक्सचेंज को अपना प्रचालन अभी शुरू करना है । पावर एक्सचेंज विद्युत – ट्रेडिंग के लिए इलैक्ट्रॉनिक एक्सचेंज के रूप में देशभर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा । विद्युत – ट्रेडिंग के अतिरिक्त, एक्सचेंज द्वारा पारेषण क्लीयरेंस कार्य भी किया जाएगा ।