एक परामर्शी कंपनी, नामतः पावर इक्विटी केपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड (पी.ई.सी.ए.पी.) का गठन भारतीय विद्युत क्षेत्र में इक्विटी निवेशों से संबंधित परामर्शी सेवाएँ प्रदान करने के लिए किया गया था, जिसमें पी.एफ.सी. की कुल जारी और प्रदत्त इक्विटी शेयर पॅूंजी की 30% धारिता है । पी.ई.सी.ए.पी. में पी.एफ.सी. को 70% स्टेक अंतरण के परिणामस्वरूप, पी.ई.सी.ए.पी. दिनांक 11 अक्टूबर, 2011 को पी.एफ.सी. की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन चुकी है ।