कंसोर्शियम लेंडिंग के प्रचालन क्षेत्र में विद्युत क्षेत्र द्वारा प्रस्तावित व्यापक व्यावसायिक कार्यक्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से, पी.एफ.सी. ने अपने कंसोर्शियम लेंडिंग बिजनेस ग्रुप को पी.एफ. सी. की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, पी.एफ.सी. केपिटल एडवाइजर्स सर्विसेज लिमिटेड में परिवर्तित किया है । इस कंपनी का गठन दिनांक 18 जुलाई, 2011 को पूर्णतः सिंडिकेट करने और विद्युत, ऊर्जा, ढांचागत तथा अन्य उद्योगों के क्षेत्र में परियोजनाओं/उद्यमों के लिए वित्तीय व्यवस्था करने के लिए किया गया था । कंपनी की प्राधिकृत पॅूंजी 1 करोड़ रूपए है और कंपनी की प्रारंभिक प्रदत्त शेयर पॅूंजी 0.10 करोड़ रूपए है ।